Indore: राम भक्ति से जुड़ा अनूठा मामला, 60 से अधिक प्रेग्नेंट महिलाओं ने 22 जनवरी को डिलीवरी कराने की जताई इच्छा

Suruchi
Published on:

Indore: देश भर में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। ऐसा ही मध्यप्रदेश के इंदौर से एक खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि कई गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के इस खास मौके पर प्रसव करवाएगी। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें शहर के स्त्रीरोग विशेषज्ञों को गर्भवती महिलाओं से ऐसे आग्रह मिल रहे है। वहीं दूसरी और तो राम मंदिर के अभिषेक के शुभ ‘मुहूर्त’ के वक्त ही सी-सेक्शन करवाने के लिए जोर दे रही हैं।

दरअसल, अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह एक ही दिन का है, जिसमें PM मोदी और कई बड़ी हस्तियां और अतिथिगण शामिल होंगे। सरकारी पीसी के प्रभारी डॉ. वीरेंद्र राजगीर ने बताया है कि शहर की करीब 60 गर्भवती महिलाओं ने उनसे ये अनुरोध किया है कि उनका डिलीवरी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ मौके पर ही किया जाए।

बता दें इन महिलाओं की गर्भावस्था की शर्तो के दौरान 22 जनवरी के आसपास खत्म हो रही हैं। ऐसे में इन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी का निर्णय मां और बच्चे के हेल्दी स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा, जो काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे ही एक गर्भवती महिला बबली ने डॉक्टर से बोला है कि डाक्टरों ने मुझे 19 जनवरी से 10 फरवरी के बीच की अस्थायी तारीख दी है, लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरा प्रसव 22 जनवरी को किया जाए।

डॉ. अविनाश पटवारी की राय (स्त्रीरोग विशेषज्ञ)

मेरे पास ऐसे तीन-चार मामले आए हैं। जिन महिलाओं के सामान्य प्रसव होंगे, वे भी सिजेरियन के लिए तैयार हैं। हम सभी जांच करने के बाद ही उनके अनुरोध पर विचार करेंगे।

डॉ. योगिता परिहार, (स्त्रीरोग विशेषज्ञ)

मरीजों का मानना है कि इस दिन बच्चा होने से उसका भविष्य उज्ज्वल हो जाएगा। इसमें जिन महिलाओं की पहले सिजेरियन डिलीवरी हुई है, वे भी शामिल हैं। हम आसपास की तारीखें और जांच के बाद ही इस पर निर्णय लेंगे।