Indore: राज्य स्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता 27 सितंबर को होगी आयोजित

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान एवं अलंकरण समारोह के तहत इंदौर में राज्य स्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर 2022 को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित की जाएगी।

शासकीय संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी अनुसार उक्त प्रतियोगिता जूनियर तथा सीनियर दो वर्गों में आयोजित होगी। सभी संभागों में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतियोगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता में दोनों ही वर्गों में 14-14 प्रतिभागी शामिल होंगे।

Also Read: Rajathan Political Crisis Live Update: अशोक गहलोत से नाराज कांग्रेस आलाकमान, कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से हो सकते बाहर

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में विजेताओं को 21 हजार, 15 हजार तथा 10 हजार रूपये की पुरस्कार राशि क्रमश: दी जाएगी। इसी तरह सीनियर वर्ग में विजेताओं को 25 हजार, 20 हजार तथा 15 हजार रूपये की पुरस्कार राशि क्रमश: प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों की प्रस्तुति 28 सितंबर को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जा रहे लता मंगेशकर पुरस्कार समारोह में भी होगी।