इंदौर पुलिस की टीमों ने शिक्षण संस्थानों में साइबर अपराधों तथा नशें के दुष्परिणामों के प्रति किया जागरूक

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 22, 2023

इंदौर। वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, उनकी सुरक्षा एवं इन अपराधों से बचाव के तरीकों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं नशे के दुष्परिणाम के प्रति लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) राजेश हिंगणकर व अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य. ) मनीष कपूरिया के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा अन्य संस्थाओं व विभागों के साथ मिलकर, बच्चों व लोगों में इन अपराधों के बारें में सामाजिक जागरूकता लाने के लिए निरंतर रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके तहत पुलिस उपायुक्त (अपराध/मुख्यालय) निमिष अग्रवाल एवं अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस टीम द्वारा भी लगातार साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्कूल/कॉलेज, संस्थान, कॉलोनी/बस्तियों, बाजार, मॉल, सार्वजनिक कार्यक्रमों एव स्थानों पर लोगो के बीच जाकर कार्यशाला ली जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 22.02.23 को इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस टीम के उप निरीक्षक शिवम ठक्कर, सउनि गयेन्द्र यादव अपनी टीम के साथ शैक्षणिक संस्थान के साथ ही औधोगिक इकाईयों मे भी पहुंचे। पुलिस टीम ने नेमावर रोड़ पालदा स्थित एक चॉकलेट फैक्ट्री और मूसाखेड़ी इंदौर स्थित एक बैग बनाने वाली इकाई में पहुंचकर वहां काम करने वाल महिला एवं पुरूष कर्मचारियों तथा भोलाराम उस्ताद मार्ग इंदौर स्थित कोंचिग संस्थान समाधान एकेडमी के स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया।

Also Read : RSS को अनपढ़ बताकर बुरे फंसे कुमार विश्वास, अब मांगनी पड़ी माफी

साथ ही साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी इस प्रकार हमें फंसाते हैं यह बताते हुए इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही उन्हें इंदौर पुलिस की विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों के बारें में भी अवगत करवाया गया। टीम द्वारा सभी को वर्तमान परिवेश में जो नशे की गिरफ्त में लोग आते जा रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए, सभी को नशे से स्वयं एवं अपने परिजनों को दूर रहने के लिये प्रेरित किया गया।