मैं प्रारंभ से ही इंदौर का मास्टर प्लान देश का सबसे अच्छा मास्टर प्लान बने इस हेतु आपके साथ रहा हूं और अंत तक साथ रहूंगा – सांसद शंकर लालवानी

bhawna_ghamasan
Published on:

आज इंदौर उत्थान अभियान की कोर कमिटी के सभी सदस्यों की सांसद शंकर लालवानी के साथ हुई मास्टर प्लान संबंधी बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि समग्र विजन के अभाव में दम घोटू शहर तैयार करने वाला मास्टर प्लान अगर बनता है तो इंदौर के नागरिकों द्वारा स्वीकार नहीं किया जावेगा क्योंकि यह शहर के भविष्य के समस्त करोड़ों नागरिकों के अमूल्य जीवन से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण मुद्दा है। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा इस बात पर रोष प्रगट किया गया कि विभाग उनके द्वारा लिखे गए पत्रों के सन्दर्भ में कोई उत्तर नहीं दे रहा है एवं क्या हमे इंदौर की आने वाली पीढ़ी को बेहतर शहर सोपने हेतु भी नर्मदा लाओ आंदोलन के समान आंदोलन करना पड़ेगा जो कि हम नहीं चाहते हैं।अभियान के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग ने कहा कि क्यों नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहरों के सुव्यवस्थित विकास हेतु जो भी मुद्दे सुझाए गए हैं उन पर ही अमल कर इंदौर का मास्टर प्लान तैयार किया जावे।

(1) यह भी निवेदन किया गया कि 74 वें संविधान संशोधन में शहरों के सुव्यवस्थित विकास हेतु जो भी सिफारिशें की गई हैं जिनके अंतर्गत जो महानगरीय क्षेत्र का उचित गठन, महानगर योजना समिति का गठन, तथा मेट्रोपॉलिटन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन की बातें कही गई हैं विभाग यदि उनके समावेश के बिना मास्टर प्लान बनाता है तो इसका कोईं औचित्य नहीं है। अगर बनाया भी गया तो क्षमता से कहीं ज्यादा जनसंख्या का बोझ ढो रहे भारत के योजना विहीन शहर महानगरों के समान आकार में विशाल तो हो जाएँगे लेकिन व्यवस्थित और अत्यावश्यक बुनियादी सुविधाओं से वंचित ही रह जाएँगे।
(2) इंडो यूरोपियन संघ द्वारा इंदौर की बेहतर प्लानिंग हेतु जो भी सुझाव दिए गए हैं क्या वर्तमान परिस्थितियों में हमें उन पर विचार नहीं करना चाहिए एवं तदनुसार मास्टर प्लान नहीं बनाया जाना चाहिए?
(3) हम विभाग से इस बात की गारंटी चाहते हैं कि विकास योजना इस प्रकार की तैयार की जावेगी कि वर्षा ऋतु में हमारे शहर की सड़कें पानी में नहीं डूबेगी,हमारे यहां पर सड़कों पर जाम नहीं लगेंगे हमारे शहर के चौराहों पर बिना सिगनलिंग के फ्लाईओवर निर्मित किए जाएंगे ताकि प्रदूषण न्यूनतम हो जावे एवं शहर के नागरिकों को एक दमघोटू शहर के अंदर रहने हेतु मजबूर नहीं होना पड़े।
(4) हम यह भी ध्यान में लाना चाहते हैं कि क्यों नहीं शहर के हृदय एवं फेफड़े कहलाने वाली हरियाली संरचना की गतिविधियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। क्यों नहीं उनके व्यवहारिक मानदंड निर्धारित किए जा रहे हैं ताकि वह जमीन पर मूर्त रूप ले सके?
(5) मास्टर प्लान बनाने की प्रक्रिया में किसी भूस्वामी को कंगाल एवं किसी को मालामाल बनाने के अंतर्गत नागरिकों के साथ जो प्राकृतिक अन्याय किया जा रहा है वह अब नहीं स्वीकार होगा ताकि लोगों को अपनी संपत्ति की रक्षा हेतु कोर्ट के चक्कर नहीं लगाना पड़े । ऐसे नियम भी हमने प्रस्तावित किये है कि वे शहर में होने वाली विकास की गतिविधियों के लिए अपनी जमीन देने हेतु सदैव हंसते हंसते तत्पर हो जावे और मास्टर प्लान के शत प्रतिशत क्रियान्वयन में कोई बाधा नहीं आए।

हमने नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव को भी पत्र लिखा है कि इंदौर के बेहतर विकास हेतु हमने वह सारे मुद्दे आपके समक्ष अपने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में प्रस्तुत कर दिए थे और आपको लिखित में भी भेज दिए हैं। लेकिन डेढ़ माह से भी अधिक समय होने के पश्चात भी उन पर आपके द्वारा की गई कार्रवाई से हमें अवगत नहीं कराया गया है जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

हमने यह भी लिखा है कि प्राकृतिक जल निकासी के मार्गो, झीलों, तालाबों, नदियों तथा जल प्रदाय एवं मल निकासी सम्बन्धी सभी जल गतिविधियों आदि कि संवरचनाओं के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु तैयार चित्रित नक़्शे तथा साथ ही यातायात सुगम हो, वह तेजी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाये और चौराहो पर इस प्रकार के फ्लाईओवर बनाये जाये कि वाहनों को रुकना ही नहीं पड़े सम्बंधित यातायात प्रबंधन और मार्गो कि प्रस्तवित की गई डिज़ाइन के नक़्शे भी हमे उपलब्ध कराया जावे ताकि हमारे द्वारा भी उचित अध्ययन किया जा सके।

माननीय शंकर लालवानी ने अपने उत्तर में कहा कि मैं प्रारंभ से ही इंदौर का मास्टर प्लान देश का सबसे अच्छा मास्टर प्लान बने इस हेतु आपके साथ रहा हूं और अंत तक साथ रहूंगा।आपने कहा कि पुनः हम सब शीघ्र ही प्रमुख सचिव जी से मिलेंगे और उनके साथ चर्चा करेंगे कि जो भी मुद्दे आपने इंदौर के बेहतर प्लानिंग हेतु सुझाए हैं एवं आवश्यक है उन पर भी अमल हो और इंडो यूरोपीयन संघ की सिफारिशों पर भी अमल हो। सांसद महोदय ने कहा कि मैं इस बात का आपको आश्वासन देता हूं की वर्तमान शासन इंदौर के नागरिकों के प्रति पूर्णतः संवेदनशील है एवं वह इंदौर का मास्टर प्लान माननीय प्रधानमंत्री , माननीय मुख्यमंत्री एवं आपके द्वारा गहन अध्ययन पश्चात सुझाए गए एक से एक बेहतरीन मुद्दों के आधार पर ही बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंत तक मैं इंदौर उत्थान अभियान के साथ रहा हूं और रहूंगा ताकि हम सब एक साथ मिलकर इंदौर को हर क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ नगर निर्मित कर सके।