स्कूल चलें हम अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव हुआ प्रारंभ, मंत्री सिलावट ने विद्यार्थियों को दी सौगातें

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर जिले में आज से तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पहले दिन जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सांवेर के शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय एवं उत्कृष्ट शासकीय उ.मा.विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए पाठ्य पुस्तकें एवं अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की। उन्होंने विद्यार्थियों को सांवेर विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधाएं के विस्तार के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने शासकीय कन्या विद्यालय के विकास के लिए लगभग सवा तीन लाख रूपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय के विकास के लिए स्कूल को गोद लेने की घोषणा भी की।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उपस्थित शासकीय अधिकारियों से कहा कि वे प्रोत्साहन स्वरूप विद्यालय में जाकर एक-एक पीरियड लेवें। सिलावट ने शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों एवं मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा के लिए चन्द्रावतीगंज एवं बुढी बरलाई (शिप्रा) में दो और नवीन सीएम राईज स्कूल स्वीकृत हुए हैं। इसे मिलाकर कुल चार सीएम राइज स्कूल हो गए हैं। जिनमें लगभग 40 से 50 करोड लागत की भवन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। दो पीएम श्री स्कूल सांवेर और गंवला में भी स्वीकृत हो गए हैं जिसमें इस वर्ष सबसे ज्यादा एडमिशन हुए हैं। पीएमश्री विद्यालय सांवेर में इस वर्ष 1200 बच्चों के रिकार्ड एडमिशन हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं के अध्ययन हेतु 6 नवीन कक्ष के निर्माण एवं बाहरी शेड में 6 नवीन पंखे लगाने की घोषणा की। जिसके अन्तर्गत प्रथम किश्त में 3 कक्ष एवं द्वितीय किश्त में 3 कक्ष निर्माण की घोषणा की। सर्वोच्च अंकों से पास हुए पूर्व में 35 छात्राओं को लेपटॉप दिये गये थे, शेष बचे 5 छात्राओं को भी लेपटॉप देने की घोषणा की। उनके द्वारा शासकीय कन्या प्रा.मा.वि. परिसर में पेवर ब्लाक लगाने हेतु 3 लाख एवं 15 हजार की लागत का एक वाटर कुलर लगाने की भी घोषणा की गई।

इस अवसर पर विद्यालय प्रागंण में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मालवीय, माखन पटेल, भारतसिंह, दिलीप चौधरी, अंतर दयाल, सुभाष जैन, सुमेरसिंह, रमेश दयाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष जीतुराज राठौर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मानसिंह चौहान, पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवान परमार, जनपद उपाध्यक्ष अनोखीलाल चौधरी के साथ अनुविभागीय अधिकारी सांवेर अजीत श्रीवास्तव एवं तहसीलदार पुनम तोमर, नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी, सीईओ जनपद सांवेर मुकेश जैन एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।