कलेक्टर गाइडलाइन का होगा विशेष पुनरीक्षण

Deepak Meena
Published on:

  • गाईडलाईन पुनरीक्षण के संबंध में 25 जुलाई तक सुझाव आमंत्रित

इंदौर। अचल सम्पत्ति की कलेक्टर गाईडलाईन वर्ष 2023-24 का जुलाई में विशेष पुनरीक्षण किया जायेगा। महानिरीक्षक पंजीयन मध्यप्रदेश के आदेशानुसार कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने उप जिला मूल्यांकन समितियों को निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में वरिष्ठ जिला पंजीयक द्वारा उप पंजीयकों की बैठक लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। गाईडलाईन पुनरीक्षण का उद्देश्य गाईडलाईन दरों को तर्क संगत और युक्तिसंगत बनाना है।

वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि आम नागरिकों की समस्या सुलझाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। विशेष पुनरीक्षण के तहत विभिन्न बिन्दुओं पर फोकस किया जायेगा। जैसे कि जिन लोकेशन पर हितबद्ध नागरिकों से गाईडलाईन बढ़ाने के आवेदन प्राप्त होगें उन लोकेशनों पर दरों में वृद्धि का परीक्षण,नयी लोकेशन, नई कॉलोनियों तथा क्षेत्रों को शामिल किया जाना, नये विकसित होने वाले क्षेत्रों, नये मार्गों (राज्य मार्ग, राष्ट्रीय राज्य मार्ग) को जोड़ा जाना, विसंगतियों को सुधारना, किसी उद्योग या उद्योगों के समूह या अधोसंरचना परियोजनाओं की स्थापना, वृहद स्तर की आवासीय परियोजना का विकास, किसी विनिर्दिष्ट क्षेत्र में स्थावर सम्पत्ति के मूल्यों पर प्रभाव डालने वाली कोई अन्य विशेष परिस्थितियों पर फोकस किया जायेगा।

गाईडलाईन पुनरीक्षण के संबंध में आम नागरिक, अन्य हितबद्ध पक्षकार या समूह 03 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 तक जिले के सभी उप पंजीयक कार्यालयों, जिला पंजीयक कार्यालयों में कार्यालयीन समय पर आवेदन दे सकेंगें। सुझाव ई-मेल आईडी- cgl.indore@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। 15 अगस्त 2023 से नई गाईडलाईन दरें लागू होने की संभावना है।