इंदौर महापौर और प्रभारी द्वारा की गई जलकार्य विभाग की समीक्षा बैठक

Shivani Rathore
Published on:

  •  झोनवार कार्यो की रेंडमली करे जांच और मौका मुआयना- महापौर 
  •  बारिश के पूर्व जलयंत्रालय विभाग से संबंधित कार्यो को पुर्ण करने के दिये निर्देश
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलु द्वारा महापौर सभाकक्ष में जलयंत्रालय विभाग की समीक्षा बैठक ली गई।  बैठक में अधीक्षण यंत्री सुनिल गुप्ता, आरएस देवडा, समस्त झोनल अधिकारी, जलयंत्रालय विभाग के समस्त उपयंत्री व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलु द्वारा झोनवार किये जा रहे सीवरेज, डेªनेज से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए, समस्त झोन क्षेत्र में सीवरेज व डेनेज के कितने कार्य प्रचलन में है, कितनो के टेण्डर हुए है, कितने कार्य शेष है कि जानकारी ली गई। समीक्षा बैठक के दौरान शहर में चलित सीवरेज व डेनेज संबंधित कार्यो के दौरान सुरक्षा के मापदंड के संबंध में भी चर्चा की गई, साथ ही समस्त कार्यो के होने के पश्चात रेस्टोरेशन कार्य किस प्रकार से किया जा रहा है, इस पर भी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
महापौर भार्गव द्वारा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सीवरेज व डेनेज के साथ ही चेम्बर रिपेयर, स्टॉम वॉटर लाईन आदि कार्यो की टेण्डर समीक्षा फाइलो को बनाते समय उपयंत्रियो व अन्य विभागीय अधिकारियो को सतर्कता रखने के निर्देश दिये गये, ताकि मुख्यालय में फाइल की स्वीकृति के दौरान किसी प्रकार की कमियां व क्योरी ना आए, अन्यथा फाईल मुख्यालय व झोनल कार्यालय के मध्य ही लंबे समय तक चलती रहती है, जिससे की कार्य प्रभावित होता है। जिसके कारण क्षेत्रीय नागरिको व राहगीरो को समस्या का सामना करना पडता है, इसके संबंध में महापौर जी द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया कि झोनवार किये जा रहे कार्यो की लगातार मॉनिटरिंग करे, मौके का मुआयना करे, सुरक्षा मापदंडो के साथ ही कार्य समाप्ति के पश्चात रेस्टोरेशन का कार्य भी मानक मापदंडो से कराया जावे।
महापौर भार्गव व प्रभारी श्री शर्मा द्वारा सीवरेज, डेनेज के कार्यो के संबंध में अधीक्षण यंत्री श्री सुनिल गुप्ता को निर्देशित किया कि समस्त 19 झोनल कार्यालय की जलयंत्रालय विभाग से संबंधित किसी भी एक-एक फाइल की स्वंय भी रेंडमली जांच करे और किसी विशेषज्ञो से भी फाइल की जांच कराये, साथ ही प्रभारी जलकार्य भी मौका स्थल पर कार्य को देखे।  समीक्षा बैठक के दौरान झोन वार्ड क्षेत्रो में चेम्बर रिपेयर, चेम्बर सफाई, लाइन डालने आदि कार्यो के संबंध में भी झोनल अधिकारियो को कार्य को समय सीमा में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए, पूर्ण कराने के संबंध में भी निर्देश दिये गये।
जलकार्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया कि झोन क्षेत्र में निर्माणधीन कालोनियों में निमयानुसार एसटीपी प्लांट का निर्माण किया जा रहा है या नही, डेनज लाईन डालने का कार्य निर्धारित मापदंड अनुसार किया जा रहा है या नही इस संबंध में भी मौका निरीक्षण करे। महापौर जी द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो व उपंयत्रियो को निर्देशित कि जलयंत्रालय विभाग द्वारा जो कार्य वर्तमान में प्रचलन में है उन सभी कार्यो को बारिश के पूर्व संपन्न करावे, ताकि वर्षाकाल के दौरान यहां-वहां किसी कार्य के प्रचलन के दौरान नागरिको को समस्या ना हो।