महापौर ने पर्यावरण संरक्षण हेतु देशवासियों से की ‘नो कार डे’ पर सहयोग की अपील

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्रम में आगामी 22 सितम्बर को शहर में नो कार डे मनाने के संबंध में सीटी बस आफिस में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षणयंत्री महेश शर्मा, प्रताप नायर, सीटी बस के विभागीय अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन के साथ ही वायु गुणवत्ता स्तर में भी उच्च स्तर पर है, इसके लिये आवश्यक है कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण के क्रम में वायु प्रदुषण को रोकने में सहयोग करे, इसी क्रम में आगामी 22 सितम्बर को शहर में नो कार डे के उददेश्य से शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ ही शहर की सहयोगी संस्थानो के माध्यम से दिनांक 22 सितम्बर को चार पहियां वाहन के स्थान पर लोक परिवहन बस, सायकल, बाईक का नागरिको द्वारा अधिक से अधिक उपयोग कर इसे सफल बनाने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में बैठक में चर्चा की गई।
महापौर भार्गव ने कहा कि एआईसीटीएसएल के माध्यम से संचालित माय बाईक  और चलो एप के संबंध में संबंधित से जानकारी ली गई, साथ ही नो कार डे के दिन माय बाईक की संख्या बढाने पर भी चर्चा की गई, साथ ही आगामी 22 सितम्बर को शहर में नो कार डे मनाने के संबंध में विभागीय अधिकारियो से सर्वप्रथम शहर में लोक परिवहन के माध्यम से किन-किन रूट से कितनी बसो का संचालन होता है और किन-किन साधनो का उपयोग नो कार डे पर किया जाना है, इसके संबंध में विस्तार से जानकारी सोशल मिडिया के माध्यम से प्रसारित करने के संबंधित को निर्देश दिये गये।  इसके साथ ही शहर के मुख्य क्षेत्रो, बीआरटीएस, सी 21,  मल्हार मेगा, टीआई मॉल व अन्य मॉल व सार्वजनिक स्थानो पर नो कार डे के संबंध में नागरिको में जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये।
महापौर भार्गव द्वारा शहर के पर्यावरण संरक्षण के उददेश्य से नो कार डे पर नागरिको की अधिक से अधिक सहभागिता के उददेश्य से शहर के नागरिको व सहयोगी संस्थानो से अपील की है कि वह इस अभियान में जुडकर शहर के एयर क्वालिटी इण्डेक्स को सुधारने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति अपनी सजगता दिखाकर, दिनांक 22 सितम्बर को चार पहियां वाहन के स्थान पर ई बाईक, सायकल, सीटी ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर, नो कार डे अभियान को सफल बनावे।