Indore News: भगवा पहन कर निकले कांग्रेस नेता, मोन जुलस की और किया प्रस्थान

इंदौर: प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल, संभागीय प्रवक्ता अनूप शुक्ला, प्रवक्ता गिरीश जोशी ने मोन जुलस निकाला है। ऐसे में वह भगवा पहन कर हाथों में गणेश जी की प्रतिमा लेकर निकले हैं। इसको लेकर इन्होने बताया है कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल केनेतृत्व मैं आज हिंदू समाज के त्योहार की अनुमति के लिए निकलने वाले मोन जुलस मै कांग्रेस नेता दिखे अलग अंदाज में हाथों में पोस्टर जिस पर लिखा “कट्ट्पा को हां गणेश जी को ना” हाथो मैं गणेश प्रतिमा लेकर पूरे यात्रा मार्ग पर चलेंगे। शासन प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रभु गणेश से प्रार्थना करी है।

 

related News