Indore : पुलिस की गिरफ्त में जिम ट्रेनर सोनू खान, शादीशुदा महिला को देता था नशीले इंजेक्शन

Ayushi
Published on:

Indore : इंदौर शहर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वजन और स्टेमिना (weight and stamina) बढ़ाने के नाम पर जिम ट्रेनर महिलाओं को नशीले इंजेक्शन देता था। ऐसे में ये मामला तब सामने आया जब एक युवक को प्रतिबंधित दवाइयों के इंजेक्शन लगाए गए। तब ही महिलाओं का भी मामला सामने आया।

दरअसल, इन सबके चलते कई दिनों तक जिम ट्रेनर सोनू खान फरार चल रहा था। जिसके बाद अब वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। बताया जा रहा है कि उस जिम ट्रेनर के खिलाफ ठणगंगा में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने एमआईजी थाने में शिकायत की थी।

Must Read : सीएम शिवराज खेलों का है काफी शौक, इस खेल में सबसे ज्यादा रखते है अपनी दिलचस्पी

उसने ये आरोप लगाया था कि सोनू पीड़ित महिला को जिम में स्टेमिना बढ़ाने के नाम पर नशीले इंजेक्शन देता है। जिसे महिलाओं को साइड इफ़ेक्ट भी दिखने लगे थे। इन सब के चलते जिम ट्रेनर सोनू कई महिलाओं और लड़कियों के साथ भी इस तरह की हरकत कर चुका है। जिसके बाद पुलिस ने अब उसे ढूढ़ कर गिरफ्तार कर लिया है।