इंदौर : विश्व हिंदू परिषद की विभाग बैठक रविवार को स्वर्ण पैलेस गार्डन में संपन्न हुई। बैठक में मालवा प्रांत के संघठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने आगामी योजनाओं, संगठन विस्तार अखंड भारत, स्थापना दिवस, बूढ़ा अमरनाथ यात्रा ,शौर्य संचालन ,इंदौर विभाग में चल रहे बाल संस्कार शाला, सेवाकार्य ,लीगल सेल, सामाजिक समरसता ,विशेष संपर्क ,गोपाष्टमी पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि सितंबर महा में मालवा प्रांत के बजरंग दल कार्यकर्ताओं का बड़ी संख्या में इंदौर में एकत्रीकरण होकर बृहद रूप से शौर्य जागरण यात्रा निकाली जावेगी। प्रांत आयाम के प्रमुखों ने अपने कार्य विस्तार को आगे बढ़ाने की बात कार्यकर्ताओं के सामने रखी बैठक में अध्यक्षता समाजसेवी नवीन गोधा ने की उन्होंने संस्कृति और सनातन को कैसे आगे बढ़ाए इस पर अपना विचार रखा। बैठक में मुख्य रूप से पिंकी पवार राजेश बिजवे अभिषेक उदेनिया के साथ बड़ी संख्या में प्रांत ,विभाग, जिला, प्रखंडों के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गावाहिनी ,मातृशक्ति उपस्थित रही।
सूचनार्थ गन्नी चौकसे
प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग
9827574124