Indore news:निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में मिलेगा रोजगार, जिले में आज 24172 हितग्राहियों को लगभग 86 करोड़ रूपये का हितलाभ

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। राज्य शासन द्वारा 30 जून को प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इंदौर जिले में भी कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में एक दिवसीय रोजगार दिवस एवं रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इंदौर एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 30 जून को प्रात साढ़े 10 बजे से शाम 3 बजे तक एसोसियेशन ऑफ इंडस्ट्रीज, पोलोग्राउंड जिला उद्योग केन्द्र के पास किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में 25 मई 2023 से 30 जून 2023 तक बैंक द्वारा विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ में लाभान्वित 24172 हितग्रहियो को राशी रूपये 8570.12 लाख का हितलाभ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।

आज के कर्यक्रम में 25 मई 2023 से 30 जून 2023 तक बैंक द्वारा विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ में लाभान्वित 24172 हितग्रहियो को राशी रूपये 8570.12 लाख का हितलाभ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.एस मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार दिवस कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र के वितरण एवं विभिन्न गतिविधियों के साथ साथ आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान किये जाने के उदेश्य से रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है ।

उक्त रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- पटेल मोटर्स, एरेना सुजुकी, अर्थ फायनेन्स, जस्टडॉयल, श्याम ऑटोमोटिव, जॉना स्माल फायनेन्स, भारतीय जीवन बीमा निगम, इंस्टाकनेक्ट, जॅस्टडॉयल, चेकगेट सर्विसेस, चैनल प्ले आदि प्रतिष्ठित कम्पनी के लगभग 500 से अधिक विभिन्न पदों जैसे- सेल्स एक्जिकिटीव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लिडर, डिलेवरीबॉय, सुरक्षा गार्ड, लोडर, बीमा सलाहकार एवं पेकिंग कर्मचारी आदि के पदों हेतू आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे ।

उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया है कि मेले में 18 से 45 वर्ष के आवेदक जो कि हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक एवं तकनीकी योग्यता के आवेदक भी उक्त पदों हेतू रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लायें।