रोजगार मेला बना युवाओं के लिए बड़ा मददगार

ashish_ghamasan
Published on:

  • मेले के माध्यम से एक दिन में लगभग 350 युवाओं को मिली नौकरी

इंदौर। इंदौर जिले में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्रायवेट कंपनियों में युवाओं को नौकरी दिलाने के लिये लगातार रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे हैं। इन रोजगार मेलों को युवाओं का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस सिलसिले में आज जिला रोजगार कार्यालय में संपन्न हुई रोजगार मेले में युवाओं की बड़ी संख्या आयी।

यह रोजगार मेला युवाओं के लिये बड़ा मददगार बना। इस रोजगार मेले में 537 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। इसमें से लगभग 350 युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने की कार्यवाही की गई। मेले में निजी क्षेत्र की 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन किया। आज युवाओं का प्रारंभिक रूप चयन सेल्स एग्जीक्यूटिव,पेकेजिंग, मार्केटिंग, सुरक्षा गार्ड, टीम लीडर, टेलीकॉलर, रिशेप्शन, बीमा सलाहकार, ट्रेनी, हेल्पर आदि पदों के लिए किया गया। मेले में मुख्य रूप से एसडी कन्सल्टेंट द्वारा 43, जस्ट डायल द्वारा 25, एल आई सी द्वारा 14, शेफाली बिजनेस द्वारा 20, क्रिसेंदु इंटरप्रसेस द्वारा 06, मेन पॉवर सॉल्यूशन द्वारा 21, ओसियन मोटर्स द्वारा 17, फ्यूचर लैंडमार्क द्वारा 18, डॉ रेड्डी फाउंडेशन द्वारा 37, आरोहन फाइनेंस द्वारा 90, ऑउट सोर्स कंपनी द्वारा 42 तथा भारती एयरटेल द्वारा 10 युवाओं का चयन किया गया।