इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में HDFC Bank के एम्प्लॉयीज ने लिया साइबर अपराधों से बचने का ज्ञान

Deepak Meena
Published on:

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 07.06.24 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने  पुलिस टीम के साथ HDFC Bank House बसंत विहार इंदौर में पहुंचकर, वहां के एम्प्लॉयीज को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत सॉफ्टवेयर कंपनी HDFC Bank House इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने,  239 वीं कार्यशाला मे उक्त बैंक के मैनजेमेंट सटाफ सहित कार्यरत करीब 450 एम्प्लॉयीज को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, उन्हें  पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में, प्रैक्टिकली समझाया गया।
उन्होंने सभी से कहा कि वर्तमान में लगभग अधिकतर बैंकिंग कार्य ऑनलाइन हो गया है इसी का दुरुपयोग कर साइबर क्रिमिनल्स बैंकिंग और फाइनेंशियल फ्रॉड पर ही  सबसे ज्यादा फोकस्ड कर, लोगों को बिभिन्न तरीको से अपने जाल में फंसा उनके साथ फ्रॉड करते है। सतर्कता और जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है।
साथ ही उन्होंने सभी बैंकर से कहा कि, आप जागरूक रहेंगे तो अपने कस्टमर्स को भी इन खतरों से बचा पांएगे।
अतः साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ सोशल मीडिया और ऑनलाइन फाइनेंशियल काम करें तथा अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें। इस अवसर पर बैंक के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा संबंधी बारिकियों को जाना और इंदौर पुलिस की इस मुहिम की सराहना करी।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकता है।