इंदौर 15 मई, 2024। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज इंदौर संभाग के सभी ज़िलों के उपसंचालक कृषि की बैठक बुलायी और उन्होंने आगामी कृषि सीज़न में फसलों के संबंध में चर्चा की। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि श्री आलोक मीणा सहित विभिन्न ज़िलों के उप संचालक कृषि उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आगामी खरीफ मौसम में होने वाली बुआई से संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने संभाग में खाद, बीज, कीटनाशक दवाईयों सहित अन्य कृषि आदानों की उपलब्धता तथा वितरण आदि के संबंध में भी चर्चा की। संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिये कि खरीफ की बुआई के पूर्व किसानों को खेती-किसानी की नई तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाये, जिससे कि वे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें।
संभागायुक्त दीपक सिंह ने की कृषि विभाग के मैदानी जिलाधिकारियों से चर्चा
Shivani Rathore
Published on: