उप निर्वाचन आयुक्त ने गरबे को लेकर स्पष्ट की स्थिति, कहा- धार्मिक आयोजन पर आचार संहिता का कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर: गरबे को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू ने कहा कि गरबे जैसे धार्मिक आयोजन पर आचार संहिता का कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए और ऐसे धार्मिक आयोजनों पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि बशर्ते ऐसे कार्यक्रमों का राजनीतिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

आज यानी 12 अक्टूबर को इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से मतदान जागरूकता का आयोजन 56 दुकान पर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उप आयुक्त भारत सरकार निर्वाचन आयोग के अजय भादू और मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम रंजन, इंदौर संभाग आयुक्त, इंदौर पुलिस कमिश्नर ग्रामीण आईजी निगम आयुक्त कलेक्टर मौजूद रहे।

आपको बता दे कार्यक्रम के समापन होने के बाद सभी अधिकारियों ने 56 दुकान पर नाश्ता किया। नाश्ते के बाद जाती वक्त छप्पन दुकान पर स्थित पान की दुकान से इंदौर के अधिकारियों ने फायर पान खाने की इच्छा जताई। इस दौरान अजय बहादुर और अनुपम रंजन ने स्मोक पान का स्वाद लिया लेकिन यह कई राज्यों में बैन भी है। इंदौर शहर की मशहूर डॉक्टर रवि दोषी ने बताया कि इस तरह की पान में केमिकल की मात्रा ज्यादा पाई जाती। यह केमिकल शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।