खजराना चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण अत्यंत तेजी से, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्देश

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा खजराना चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण अत्यंत तेजी से किया जा रहा है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर पी अहिरवार ने बताया कि ब्रिज के दाएं भाग को जून अंत तक चालू किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत आज ब्रिज पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसे दो दिवसों में खत्म किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आपने बताया कि संपूर्ण ब्रिज का लगभग 84% कार्य पूर्ण हो गया है, हमारा यह लक्ष्य है कि जून अंत तक ब्रिज के एक हिस्से का एवं दीपावली तक ब्रिज के दोनों हिस्सों पर ट्रैफिक चालू कर दिया जावेगा। इस बाबत ठेकेदार एजेंसी को शिफ्ट में काम किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ,उल्लेखनीय है कि ब्रिज के बाएं हिस्से पर भी आगामी एक हफ्ते में कंक्रीट का कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा।