आयुक्त के निर्देश, प्रत्येक झोन पर प्रतिदिन 30 से अधिक रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाए

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा जलगंगा संवर्द्धन अभियान के तहत रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के संबंध में स्मार्ट सीटी बस आफिस में झोनवार समीक्षा बैठक ली गई।  बैठक में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, समस्त झोनल अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा जल गंगा संवर्द्धन अभियान एवं वंदे जलम अभियान के तहत वर्षा ऋतु के पूर्व वर्षा जल को संग्रहण करने हेतु जोन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर वाटर रिचार्जिंग शाफ्ट के साथ ही वर्तमान कितने स्थानो पर रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है के संबंध में झोनवार समीक्षा की गई।  समीक्षा बैठक के दौरान झोनवार लक्ष्य से कम रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने पर समस्त झोनल अधिकारियो को अपने आवंटित झोन क्षेत्र में प्रतिदिन 30 से अधिक रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के संबंध में निर्देशित किया गया।
आयुक्त वर्मा द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया कि जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत वर्षा जल संरक्षण हेतु स्वंय झोनल अधिकारी अपने झोन क्षेत्र में स्वंय जाकर स्थानों का सर्वे कर, लक्ष्यानुसार कार्य करे।  उपरोक्त कार्य मे सहायक राजस्व अधिकारी, एई के साथ समन्वय कर रहवासी भवन के साथ ही व्यवसायिक भवन में भी रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिये नागरिको को प्रेरित करे।