इंदौर : आयुक्त ने की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा, कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे विकास कार्यो के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सहायक यंत्री, उपयंत्री व अन्य विभागीय अधिकारी, कंसलटेंट, ठेकेदार व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में किये जा रहे विकास कार्यो के साथ ही वॉटर सप्लाई एवं सीवर कार्य संबंधित किये जा रहे कार्यो के साथ ही एजेंसी वाईस, वर्क वाईस कार्यो की समीक्षा की गई।  समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्य के दौरान आमजन को असुविधा ना हो, कार्य स्थल के आस-पास बेरिकेट व अन्य आवश्यक व्यस्थाऐं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यो शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही कार्यउपरांत रेस्टोरेशन कार्य को आगामी 7 दिवस में पूर्ण करने के संबंध में अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
आयुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वॉटर सप्लाय व सीवर लाईन कार्य में संलग्न एजेंसी मेसर्स तीर्थ गोपीकोन, मेसर्स लेण्डमार्क कॉपोरेशन व मेसर्स विक्ट्रीवन को कार्य की धीमी गति व समय सीमा में पूर्ण नही करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये, साथ ही एजेंसियों द्वारा किये जा रहे कार्यो को समय सीमा में पूर्ण नही करने पर हेवी पेनल्टी लगाने व अन्य कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये।
आयुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी के सिविल वर्क की समीक्षा करते हुए, समस्त एजेंसी व निर्माणकर्ता एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्य को समय सीमा में पूर्ण करते हुए, रेस्टोरेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करे, इसके लिये स्मार्ट सिटी के समस्त इंजीनियरो के मध्य कार्य विभाजन कर जवाबदारी सौंपी गई। स्मार्ट सिटी के संबंधित सहायक यंत्री व उपयंत्री को आगामी 7 दिवस में मॉनिटरिंग करते हुए, कार्य की समीक्षा से अवगत कराने के भी निर्देश दिये गये। 7 दिवस में कार्य प्रगति नही होने पर संबंधितो के विरूद्ध अनुशासत्मक कार्यवाही की जावेगी।