इंदौर नगर निगम कमिश्नर ने वाटर कूलर का पानी पीकर जब देखा

Shivani Rathore
Updated on:

Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज निगम मुख्यालय स्थित जन्म-मुर्त्यु विवाह पंजीयन एवं शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त  अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, श्यामेन्द्र जायसवाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा सर्वप्रथम निगम मुख्यालय स्थित राजस्व विभाग का निरीक्षण किया गया, राजस्व विभाग में करदाताओ द्वारा कर जमा करने व अन्य कार्यो से आने पर नागरिको की सुविधा का ध्यान रखते हुए, पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, ग्रीष्मकाल में अनिवार्य रूप से वेटिंग क्षेत्र में पंखे लगाने के निर्देश दिये गये। साथ ही कार्यालय में शौचालय की सफाई, पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो, ताकि नागरिको को उपयोग करने में कोई कठिनाई ना हो।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा राजस्व विभाग एवं जन्म-मुर्त्यु विवाह पंजीयन कार्यालय में जाने वाले मार्ग में में दिव्यांगजनो के लिये बनाये रैम्प आसानी से दिख सके, इस हेतु रास्ते क्लीयर करने एवं रेम्प का सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये।  इसके साथ ही आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान विभाग में पडे वॉटर कूलर को सफाई कराकर, पुनः चालु करने के संबंध में राजस्व विभाग अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा एवं विवाह पंजीयन शाखा अधीक्षक श्री मुकेश यादव को निर्देशित किया गया। साथ ही आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये गये कि निरीक्षण के दौरान बताये गये सभी कार्य आज ही पूर्ण कर लिये जावे, कार्य नही करने की स्थिति में उपरोक्त दोना अधीक्षको को शौकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात आयुक्त वर्मा द्वारा जन्म-मुर्त्यु विवाह पंजीयन शाखा का निरीक्षण किया गया, यहां पर उपस्थित नागरिको से आवेदन के संबंध में जानकारी ली गई, इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियो से पंजीयन के तहत आने वाले आवेदन के संबंध में जानकारी लेते हुए, प्रकरणो के निराकरण के संबंध में भी रजिस्टर का अवलोकन किया गया। आयुक्त वर्मा ने कहा कि घर बैठे ही नागरिको को निगम की बेहतर सुविधाऐं प्राप्त हो, इसके लिये नागरिको से ऑन लाईन इंदौर 311 एप के माध्यम से ही जन्म, मुर्त्य व विवाह पंजीयन के लिये आवेदन कर सकते है, इस संबंध में आयुक्त वर्मा द्वारा नागरिको से अपील की गई, ताकि घर बैठे ही इंदौर 311 एप के माध्यम से निगम की सुविधाऐं प्राप्त की जा सके।
इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा राजस्व एवं जन्म, मुर्त्यु व विवाह पंजीयन विभाग के बाहर रखे वॉटर कूलर को चालू करने व पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित व नागरिको को कार्यालय में आसानी से आने-जाने के लिये जगह उपलब्ध हो, इस हेतु रास्ता क्लीयर करने के भी निर्देश दिये गये, आने-जाने वाले रास्ते को पाईप के माध्यम से कवर करने के निर्देश दिये गये, कि जिससे की आने-जाने मार्ग पर वाहन ना खडे रहे।
आयुक्त वर्मा द्वारा शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान विभाग के स्टाफ से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के संबंध में जानकारी लेते हुए, कार्य को समय सीमा में पुर्ण करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा विभाग के निरीक्षण के दौरान विभाग में लगे ड्रिकिंग वॉटर कूलर का पानी अंजूली में लेकर स्वंय पीया।  इसके साथ ही विभाग में आने वाले नागरिको के लिये वेटिंग रूम की व्यवस्था करने, सुविधाघर में आईना लगाने व पर्याप्त लाईट लगाने के निर्देश दिये गये।