इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू ने बताया की मीडिया विभाग का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग आज महावीर बाग में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सभी प्रशिक्षणार्थियों ने पंजीयन करवाया पंजीयन स्थल पर पार्टी का साहित्य भी प्रदान किया गया उसके पश्चात् सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
उद्घाटन सत्र में उपस्थित सभी वरिष्ठ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया उद्घाटन बढ़ता मध्यप्रदेश बढ़ता भारत विषय पर पर था जिसकी अध्यक्षता भाजपा राजनीतिक प्रतिपुष्टि विभाग के प्रदेश सह संयोजक श्री निशांत खरे ने की सत्र के मुख्य वक्ता कैलाश विजयवर्गीय रहे सत्र को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब मुझे इस विषय पर बोलने को कहा गया तो मुझे इस पर अध्ययन करने की आवश्यकता नहीं लगी क्योंकि चाहे मध्यप्रदेश में 2003 से लेकर अब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही जिसमें विकास की गौरव गाथा लिखी गई या फिर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के कोने कोने में विकास की गंगा बहा रखी है आदिवासी क्षेत्र से आए अभय से जब कैलाश जी ने पूछा कि 2003 से पहले और 2003 के बाद क्या परिवर्तन लगा तो प्रशिक्षणार्थी ने कहा कि पहले सड़क में गड्ढे थे या गड्ढों में सड़क पता नहीं चलता था एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में पहले घंटों लगते थे अब वही सफर आधे समय में तय हो जाता है जिससे कि समय एवं ईंधन की बचत होती है साथ ही 2003 के पहले खेती के लिए मात्र 2 घंटे बिजली मिलती थी अब 10 घंटे बिजली मिल रही और घरेलू उपयोग के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहती है।
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार ने यह तय किया कि किसानों को उनके उत्पादन का सही मूल्य मिले इसके लिए सरकार ने व्यवस्थाएं की 2003 से पहले कोई सरकार एमएसपी लागू नहीं कर पाई थी, केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने किसानों की जरूरतों का ध्यान रखा कि आयात और निर्यात में किसान का नुकसान ना हो लेकिन इसके पूर्व शरद पवार जी की नीतियां ऐसी थी कि देश और किसान का चाहे कितना भी नुकसान क्यों ना हो जाए हमारी जेब भरनी चाहिए पूरे विश्व में आर्थिक मंदी के हालात है परंतु भारत में माननीय मोदी जी के नेतृत्व में ऐसा अर्थ चक्र चल रहा है जिसके कारण देश की आर्थिक व्यवस्था सशक्त है।श्री विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी के मीडिया विभाग का कार्य सकारात्मकता के साथ प्रभावी ढंग से मीडिया के बीच रखना है।
द्वितीय सत्र जिसका विषय समाचार निर्माण वह प्रेषण था उसकी अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी ने की सत्र के मुख्य वक्ता साहित्य कला अकादमी के निदेशक विकास दवे ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन में कार्यकर्ता सर्वोपरि है अन्य दल में कार्यकर्ताओं को इतना महत्व नहीं दिया जाता हमारे कार्यकर्ता जो कार्य करते हैं उसे और अच्छे तरीके से करने हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है प्रशिक्षण विषय केंद्रित होना चाहिए दीनदयाल जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी दोनों ही वृत्ति से पत्रकार रहे हैं मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं को पत्रकारों से मित्रता पूर्ण व्यवहार करना चाहिए शुद्ध सात्विक प्रेम अपना कार्य का आधार है वाक्य को हमेशा ध्यान रखते हुए हमें कार्य करना चाहिए समाचार हमेशा आदर्श स्वरूप में देना चाहिए मीडिया विभाग हमारे संगठन का आंख नाक कान है जिसे हमेशा खुले रखना चाहिए विकास दवे ने आदर्श समाचार किस प्रकार बनाया जाए इस पर भी अपने विचार रखें।
उसके पश्चात तृतीय सत्र में अध्यक्षता पंधाना के विधायक राम डांगोरे ने की और सत्र के मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी रहे उन्होंने हमारे विचार की विकास यात्रा विषय पर सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 1925 में संघ की स्थापना से लेकर जनसंघ बनना हो या फिर जनता पार्टी या भारतीय जनता पार्टी हमारी पार्टी ने कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया और जिस विचार को लेकर हमने शुरुआत की थी आज भी हम उसे लेकर चल रहे हैं।
चतुर्थ सत्र जिसका विषय मीडिया के साथ हमारा कार्य एवं व्यवहार जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता डॉ दिव्या गुप्ता ने की एवं मुख्य वक्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर थे सत्र को संबोधित करते हुए पाराशर ने कहा की मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं को एक लक्ष्य को ध्यान में रखकर चलना चाहिए साथ ही पहला कार्य पार्टी के साहित्य का अध्ययन ज्वलंत विषयों की पूरी जानकारी होनी चाहिए एवं मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं को अर्जुन की तरह होना चाहिए जिसका ध्यान केवल अपने लक्ष्य पर केंद्रित हो प्रशिक्षण वर्ग का काम सीखना होता है और भारतीय जनता पार्टी में प्रतिक्षण प्रशिक्षण चलता रहता है।
इसके पश्चात पंचम सत्र जिसका विषय सोशल और डिजिटल मीडिया का बेहतर उपयोग रहा जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा की एवं मुख्य वक्ता प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल ने सत्र को संबोधित करते हुए पटेल ने आईटी एवं सोशल मीडिया की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षार्थियों को दी जिसमें विभिन्न ऐप एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया।
समारोप सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा जी ने कहा कि प्रशिक्षण की विधा में दो बातें मुख्य रूप से याद रखना चाहिए पहला सीखना और दूसरा सिखाना जब हम दायित्व पर होते हैं तो सोचना चाहिए कि उसके योग्य कैसे बना जाए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि वह अपने मृत्यु वाले दिन भी बच्चों को सिखा ही रहे थे हर व्यक्ति को हर समय सीखना चाहिए और प्रशिक्षण वर्गों में सीखने का वातावरण बनता है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुमित्रा महाजन ताई ने कहा कि स्वर्गीय उमेश जी के नाम से यह सभागार रखा गया है वह हमेशा अभ्यासरत रहते थे उन्हें सभी विषय की पूरी जानकारी रहती थी इसलिए जीवन में पढ़ना बहुत जरूरी है जिससे कि आपकी शब्द संपदा बढ़ती रहे।
राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन ने भी अपनी कविता के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर आई डी ए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, गोविंद मालू ,गोपीकृष्ण नेमा, सुदर्शन गुप्ता , नगर मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ,सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी एवं जिला मीडिया प्रभारी वरुण पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।