खजराना गणेश मंदिर क्षेत्र से भाजपा पार्षद गिरफ्तार, पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा

Abhishek singh
Published on:

इंदौर। खजराना इलाके के वार्ड-40 से भाजपा पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार और उनके साथियों को पुलिस ने जुआं खेलते हुए पकड़ा है। इंदौर की कनाड़िया पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार रात को की। पुलिस ने सभी को देर रात थाने लाकर जुआं एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।

रातभर लगातार नेताओं से संपर्क करते रहे लोग

भाजपा पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार को बचाने के लिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने रात भर पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। हालांकि, अधिकारियों ने किसी भी दबाव को नजरअंदाज करते हुए उचित कार्रवाई की और पुष्पेन्द्र को आरोपी बना दिया।

पांच लोगों को हिरासत में लिया गया

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने बरसाना गार्डन बायपास रोड पर रात के समय पांच लोगों को जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में भाजपा नेता पुष्पेन्द्र कैलाश चंद्र पाटीदार (खजराना), प्रदीप यशोदा नंद गुप्ता (गणेशपुरी), दीपक गोकुलदास मोहनवाने (अनुराग नगर), भरत केदारमल अग्रवाल (शालीमार टाउनशिप, तिलक नगर) और धीरज प्रकाश जैन (खजराना) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 2 लाख 54 हजार रुपये बरामद किए।