हायड्रोलिक प्लेटफार्म में प्रतिमाऐं रखकर कल सुबह किया जाएगा बप्पा का विजर्सन

Suruchi
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त  हर्षिका सिंह द्वारा धार रोड जवाहर टेकरी स्थित गिटटी खदान में गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य  राजेंद्र राठौड़,  नंदकिशोर पहाड़िया,  राकेश जैन,  अश्विनी शुक्ल, पार्षद  भरत सिंह रघुवंशी, अपर आयुक्त  अभय राजनगांवकर,  मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी,  दिलीप सिंह चौहान,  लक्ष्मीकांत वाजपेई,  वर्कशॉप प्रभारी  मनीष पांडे व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त  हर्षिका सिंह द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो से निगम द्वारा एकत्रित  गणेश प्रतिमाओ का धार रोड जवाहर टेकरी गिटटी खदान में वर्षाकाल के दौरान एकत्रित वर्षाजल में विधि-विधान से 29 सितंबर प्रातः 10:00 बजे ससम्मान विसर्जन किया जाने के संबंध में निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान महापौर एवं आयुक्त द्वारा शहर से एकत्रित प्रतिमा का विधि विधान से पुजन-अर्चन कर एकत्रित वर्षाजल में विसर्जन करने के संबध में विभागीय अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
महापौर भार्गव ने कहा कि गणेश प्रतिमा का जिस प्रकार से सम्मान नगर निगम द्वारा 100 से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमा का एकत्रितकरण जा रहा है एवं विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए पर्यावरण हितैषी कुंड में भी नागरिकों द्वारा माटी के गणेश का विसर्जन किया जा रहा है ऐसी समस्त प्रतिमाओं को ससम्मान एकत्रित किया जाकर उसी प्रकार से सम्मान विजर्सन किया जावे, इसके लिये  वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे के निर्देशन में निगम वर्कशॉप के इंजीनियरो व कर्मचारियो के माध्यम से एक हायड्रोलिक प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है।
विदित हो कि पूर्व वर्ष में भी वर्कशॉप में नई तकनीक से हायड्रोलिक प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है, उक्त प्लेटफार्म में सर्वप्रथम एकत्रित  गणेश प्रतिमा को रखा जावेगा, उसके पश्चात हायड्रोलिक प्लेटफार्म को मशीन के माध्यम से एकत्रित वर्षाजल में उतारा जावेगा, जब हायड्रोलिक प्लेटफार्म जल के सतह पर अंदर की ओर जावेगा तो उक्त हायड्रोलिक प्लेटफार्म का निचला हिस्सा कन्ट्रोल सिस्टम सेे खुल जावेगा और उक्त हायड्रोलिक प्लेटफार्म में रखी  गणेश प्रतिमाऐं तालाब की सतह में पानी में गणेश प्रतिमा विसर्जित हो जावेगी।  उक्त विजर्सन में किसी भी प्रकार से गणेश प्रतिमाओ को हाथो से विजर्सन ना करते हुए, हायड्रोलिक प्लेटफार्म की नई तकनी से विसर्जन किया जावेगा।