मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उददेश्य से 1 अप्रैल से 11 मई तक चलेगा जागरूकता अभियान

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : स्मार्ट सिटी सीईओ एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी दिव्यांक सिंह ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह एवं आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत इंदौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को लेकर शहर के रहवासी संगठनो के साथ सीटी बस आफिस में बैठक ली गई।  बैठक में अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, शहर के विभिन्न रहवासी संगठन के पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  इस अवसर पर स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी दिव्यांक सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए संगठन के पदाधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।
स्मार्ट सिटी सीईओ एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी दिव्यांक सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर शहर में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढाने के उददेश्य से आज शहर के रहवासी संगठनो के पदाधिकारियो के साथ चर्चा कर प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत बढाने के लिये सुझाव भी लिये गये।
स्वीप प्लान के दिव्याक सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से स्वच्छता अभियान में नागरिको का अधिक से अधिक सहयोग रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है, उसी प्रकार आगामी 13 मई को मतदान दिवस के अवसर स्वीप अभियान के माध्यम से विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर इंदौर शहर के मतदाता मतदान को त्यौहार की तरह मनाकर, अधिक से अधिक मतदान करे, इंदौर को मतदान प्रतिशत में भी नंबर वन बनाये, इसके संबंध में विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियेा से चर्चा की गई।  उन्होने कहा कि इंदौर शहर के जागरूक नागरिक सहयोगी है, और मतदान को लेकर भी जागरूक है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को दृष्टिगत रखते हुए, आगामी दिनों में शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा ।  इस पर भी चर्चा करते हुए, संगठन द्वारा मतदान की अपील के क्रम में हस्ताक्षर अभियान चलाने के भी सुझाव प्राप्त हुए।
 मतदाताओ को मतदान के लिये जागरूक करने के उददेश्य से 1 अप्रैल से 11 मई तक जागरूकता अभियान 
इंदौर शहर में स्वच्छता के महाअभियान में जिस प्रकार से नागरिको के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है, उसी प्रकार से आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को दृष्टिग्गत रखते हुए, 1 अप्रैल से 11 मई तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्यशाला, मशाल यात्रा, फ्लेश मोब, रहवासी संघ के साथ बैठक, कार रैली, एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज के साथ बैठक, महिला संगठन के साथ बैठक, ओपन एयर वोटिंग कैनवास, फ्लेश मोब, मॉकेट एसोसिएशन के साथ बैठक, महासंघ एनजीओ द्वारा मानव श्रंखला,  सॉयक्लोथान, होटल/इटर्स/कैफे/ मॉल प्रतिनिधियों के साथ बैठक, चलो मम्मा वॉकाथान, फ्लेश मोब, स्कूल / कॉलेज प्रतिनिधियों के साथ बैठक, वोटिंग म्यूजिकल इव का आयोजन शहर के 56 दुकान, ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, नेहरू स्टेडियम, सेल्फी प्वाइंट पलासिया चौराहा,  टीआई मॉल, राजबाडा, फिनिक्स मॉल व शहर के प्रमुख स्थानो पर फलेश मॉब, सिग्नेचर कैम्पेन के माध्यम से नागरिको की सहभागिता कर अधिक से अधिक मतदान की मतदाताओ से अपील की जावेगी।