प्रवासी भारतीय सम्मेलन में लगेगा विशाल पंडाल, कई प्रदर्शनियो का होगा आयोजन

rohit_kanude
Published on:

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा इन्वेस्टर्स समिट को लेकर व्यापक तैयारियां जारी है। इन आयोजनों में आने वाले अतिथियों को मध्यप्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा से अवगत कराने के लिये विशाल पंडाल में प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी की व्यापक तैयारियां चल रही हैं।

बताया गया कि इस प्रदर्शनी में लगभग ढाई सौ स्टॉल रहेंगे। प्रदर्शनी में स्टार्टअप एरीना भी रहेगा। इसके अन्तर्गत स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी रहेगी। साथ ही स्टार्टअप के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। प्रदर्शनी में इंटरनेशनल एरीना में कनाड़ा, जापान, पनामा आदि देशों के प्रतिनिधि रहेंगे। साथ ही सेक्टोरल एरीना में टेक्सटाईल, ऑटोमोबाईल, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग, केमिकल तथा आईटी क्षेत्र की जानकारी विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित की जायेगी। यह प्रदर्शनी आईसीएआई द्वारा मध्यप्रदेश शासन के साथ पार्टनर के रूप में होगी।

प्रदर्शनी में ही बायर-सेलर मीट एवं वेण्डर डेवलपमेंट के लिये विशेष आयोजन होंगे। इसके माध्यम से इम्पोटर्स एवं इंडस्ट्रीज को प्रमोट करने के प्रयास किये जाएंगे। बायर-सेलर मीट में 68 देशों के 400 क्रेता एवं मध्यप्रदेश के 500 से अधिक विक्रेताओं के बीच सीधा संवाद होगा। प्रदर्शनी में बनाये जा रहे पवेलियन में बी2बी मीटिंग हेतु आधुनिक व्यवस्था की जा रही है।