Indore News : मालवा मिल स्थित शराब दुकान पर एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां बंदूक साफ करते समय गोली चल गई। ऐसे में एक कर्मचारी सुशील यादव की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि शराब दुकान का कर्मचारी बंदूक की सफाई कर रहा था उस वक्त उससे बन्दुक चल गई। जिसके चलते एक की मौत हो गई। इसकी सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, मनीष असलकर ने बबलू नामक युवक से कहा कि बंदूक का ट्रिगर दबाते हुए तू मेरी फोटो लेना और उसने अपने ही साथी कर्मचारी सुशील यादव को सामने खड़ा कर दिया। मनीष ने बंदूक की नाल सुशील के सीने की ओर करते हुए बबलू से फोटो लेने को कहा। ऐसे में मनीष की अंगुली से ट्रेगर दब गया और गोली सीधे सुशील के सीने में जा धंसी और वह गिर पड़ा।