इंदौर: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे इंदौर, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की टिप्पणी फिर ली चुटकी, कहा – मैंने जो राज्यसभा में कहा उसकी समझ सभी को है.
सिंधिया ने की इंदौरी नेताओं की तारीफ, बोले शंकर लालवानी, तुलसी सिलावट, उषा दीदी और गौरव रणदिवे के साथ ही सभी नेताओं का एक ही मिशन, एमपी में विकास का झंडा करना है बुलंद, सचिन तेंदुलकर के बचाव में भी आए सिंधिया, कहा – इस देश में हर किसी को है अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता