Indore News : कैदियों ने जेल में मनाया करवा चौथ, जेल प्रशासन ने किया पूरा इंतजाम

Ayushi
Published on:

इंदौर: कल करवा चौथ का त्यौहार था। ऐसे में देशभर में महिलाओं ने उत्साह के साथ इस त्यौहार को मनाया है। वहीं खास बात ये है कि इंदौर सेंट्रल जेल में भी कैदियों ने करवा चौथ का त्यौहार मनाया है। इसके लिए जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था भी की थी। बता दे, महिला कैदियों ने बकायदा व्रत किया और पूरा दिन निर्जला व्रत करने के बाद रात में चांद देखकर व्रत खोला।

बता दे, जेल में सजा काट रही पत्नियों के लिए जेल प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। ऐसे में चांद निकलने पर बकायदा पूजा का इंतजाम किया गया था। इसमें युवा से लेकर बुजुर्ग दंपत्ति वहां मौजूद रहे। इस मौके पर जहां पतियों की अपनी पत्नि को देखने की चाहत पूरी हुई, तो पत्नियों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।

इसको लेकर केंद्रीय जेल इंदौर की जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया है कि बंदियों की मांग पर विशेष अनुमति लेकर जेल में सजायाफ्ता बंदियों के लिये पूजन का इंतजाम किया गया। साथ ही जेल में बंद उन बंदियों के लिए भी अपनी पत्नियों से मुलाकात करने की व्यवस्था की गई जिनकी पत्नियां उन्हें मिलने आई थी।

इंदौर की सेंट्रल जेल में मनाए गए करवा चौथ के व्रत की तारीफ हर तरफ हो रही है। ऐसे में कुछ साल पहले से ही जेल में राखी, ईद जैसे पर्व को मनाने को लेकर जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते रोक लगाई गई थी, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं तो इस बार करवा चौथ पर इंतजाम किए गए।