इंदौर : शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु सक्रिय बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन पर नजर रखने के लिए कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र और एडीशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर श्री मनीष कपूरिया ने निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में डीसीपी श्री आशुतोष बागरी, एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया और एसीपी सौम्या जैन द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखने एवं बदमाशों की निरंतर चैकिंग के निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना मल्हारगंज द्वारा भूतेश्वर मंदिर अंतिम चौराहे के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग लगाई गई थी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लाल रंग की टाटा विस्टा MH04 EH 4534 अंतिम चौराहे की तरफ आते दिख रही है उसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मुस्तैदी से चेकिंग करते हुए उक्त कार को तत्परता से चेकिंग द्वारा रोका बाद चालक का नाम पता पूछते उसने अपना नाम शहजाद खान पिता कल्लू खान बताया बाद अन्य 5 आरोपियों की तलाशी लेते कार चालक शहजाद खान काफी घबराया हुआ था वह उसके पेंट की जेब को टटोल रहा था जो मुखबिर की सूचना की पुष्टि कर रहा था जिस पर उनके अधिपत्य की कार एवं शरीर की जामा तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान शहजाद खान की पेंट की दाहिनी जेब में एक भूरे रंग का पैकेट मिला जिसमें पॉलीथिन के अंदर काले रंग का पदार्थ मिला
जो लगभग 210 ग्राम चरस कीमती लगभग 80 हजार होना पाया गया।
उक्त आरोपियों आरोपी(1) शहजाद खान पिता कल्लू खान निवासी 8 मालपुरा जावरा जिला रतलाम ।(2) मोहम्मद फैजान पिता फिरोज खान निवासी 54/2 हम्माल पुरा जावरा जिला रतलाम (3) मोहम्मद मोइन उद्दीन पिता मोहम्मद निजामुद्दीन निवासी सदर (4) अफजल खान पिता सरदार खान निवासी इमामबाड़ा बर्फ खाने के बाद हम मालपुरा जावरा जिला रतलाम (5) मोहम्मद जुबेर पिता मोहम्मद मुस्ताक निवासी मदीना मस्जिद के पास हममाल पुरा रतलाम जिला इंदौर (6) मोहम्मद इस्लामुद्दीन पिता मोहम्मद निजामुद्दीन निवासी 54/2 हम्माल पुरा जावरा जिला रतलाम द्वारा एनडीपीएस की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अधीन दंडनीय अपराध हो पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया सभी आरोपियों से चरस कहां से प्राप्त किया गया है कि संबंध में सख्ती से पूछताछ जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना मल्हारगंज राहुल शर्मा एवं उपनिरीक्षक आमोद वसुनिया उप निरीक्षक राजकुमार पवार ,उप निरीक्षक बृजेश शर्मा , सहायक उपनिरीक्षक महेश मोहर प्र.आर. शेलेन्द्र राजावत, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह ,आरक्षक कृष्ण कुमार त्रिपाठी आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक दीपू यादव आरक्षक नरेंद्र मौर्य आरक्षक विनोद पाल आरक्षक मोंटी धाकड़ आरक्षक शैलेंद्र धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।