इंदौर(Indore News) : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर जोन क्रमांक क्रमांक 13 मैं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निगम प्रशासन जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई कार्यवाही के अंतर्गत लिम्बोदी मकान नंबर 242 सेक्टर ए शिवधाम के पास में 4 एकड़ शासकीय नजूल भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। शासकीय भूमि पर चार मकान अश्विन अग्रवाल, सत्येंद्र मीणा, सिकंदर काला, अमित कलसी के द्वारा भवन निर्माणाधीन थे।
जिन्हें हटाने का अंतिम सूचना पत्र दिया गया था हटाने की कार्रवाई नहीं करने पर आज तोड़ा जा रहा है तथा शेष तीन मकान जिसमें रहवासी रह रहे थे। उन्हें हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। रेवा चंदवारा मकान खाली करने पर उन्हें भी तोड़ा जावेगा जमीन की कीमत अनुमानित लगभग ₹10 करोड रुपए है! कार्रवाई के दौरान मौके पर उपायुक्त लता अग्रवाल भवन अधिकारी अनूप गोयल भवन निरीक्षक दीपक गरगडे प्रभारी रिमूवल अश्विन कल्याणे तहसीलदार, जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।