Indore News : मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जन जागरण अभियान जारी

Share on:

Indore News : आयुक्त  प्रतिभा पाल द्वारा समस्त अपर आयुक्त एवं नियंत्रण करता अधिकारी सरिता अधिकारी को सेट पर निर्देश दिए थे वह उनके क्षेत्र के अंतर्गत बस्तियों आदि का सुबह निरीक्षण करें और डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव फागिंग करना क्रूड आयल डालना आदि कार्य संबंधित टीम से करवाए उसका पर्यवेक्षण करें और नागरिकों में बीमारियों से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं।

निगम द्वारा शहर में डेंगू मलेरिया के रोकथाम हेतु क्रूड ऑयल लावा नाशक का छिड़काव एवं मच्छरों की रोकथाम हेतु फागिंग जारी जिसके तहत आज कलाल कुंज मस्जिद नाले के पास, जूनी इंदौर शनि मंदिर के आसपास, बर्फानी धाम, गरीब नवाज बस्ती, स्कीम नंबर 78, विदुर नगर, कुंदन नगर, प्रियदर्शनी रेसिडेंसी, क्लासिक पूर्णिमा कॉलोनी, वार्ड नंबर 29, 31, 32, 34 संपूर्ण क्षेत्र, गोपाल मंदिर परिसर, निहालपुरा संपूर्ण क्षेत्र, प्राइम सिटी, दुर्गा माता मंदिर, सिंधी कॉलोनी, सब्जी मंडी संपूर्ण क्षेत्र, त्रिवेणी एवेन्यू, त्रिवेणी मैन, त्रिवेणी एक्सटेंशन, इलियास कॉलोनी चांदमारी एवं समाजवादी इंदिरा नगर, स्कीम नंबर 136, रानी सती कॉलोनी, न्यू मार्केट न्यू देवास रोड, स्कीम नंबर 78, विकास नगर, एरोड्रम पुलिस स्टेशन, जूना रिसाला, अशोक नगर, ओम विहार, पलर नगर, पवनपुरी कॉलोनी आजाद नगर अर्जुनपुरा, खजराना, बलाई मोहल्ला, मरीमाता बगीचा, जूनी इंदौर मुक्तिधाम, लुनियापुरा, न्यू पलासिया, हरसिद्धि, स्कीम नंबर 114, अशर्फी नगर, वर्धमान नगर एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में डेंगू मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के रोकथाम में बचाव हेतु सघन अभियान चलाकर क्रूड ऑयल लारवा नाशक दवाई का छिड़काव किया गया एवं मच्छरों की रोकथाम हेतु फागिंग किया गया।