इंदौर: जिले में चोरी/ नकबजनी, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इन अपराधों में संलिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय शहर इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर पश्चिम महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-01 पश्चिम राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर दीशेष अग्रवाल द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया है ।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ईएफआईआर के माध्यम से प्राप्त होने वाली रिपोर्ट पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में थाना प्रभारी रावजी बाजार प्रीतम सिंह ठाकुर द्वारा ईएफआईआर के द्वारा वाहन चोरी की 02 रिपोर्ट प्राप्त होने पर टीम गठित कर पतारसी मे लगाया था । आज दिनांक 23.10.2021 को मुखबीर सूचना पर पुलिस द्वारा भाट मोहल्ले के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत मॆं लेकर सघन पूछताछ करने पर आरोपी सोनू उर्फ रंगा पिता मुन्ना दुबे उम्र 33 साल नि.भाट मोहल्ला जूनी इंदौर शहर मे अलग अलग स्थानो से कुल 02 दो पहिया वाहन चोरी करना बताया ।
बाद चोरी की मोटर सायकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो MP09NK9507 जप्त कि गयी कर आरोपी से अन्य अपराध मे पुछताछ करते अपराध क्रमाकं 318/2021 धारा 379 भादवि मे चोरी गयी मोटर सायकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो MP09NK9507 व अपराध क्रमाकं 341/2021 धारा 379 भादवि मे चोरी गयी मोटर साईकिल पल्सर क्र.MP09MN6788 अलग-अलग स्थानो से चोरी करना स्वीकार कर वाहन को रखे गये स्थानो से जप्त कराये जाकर कुल मश्रुका 55000/- रुपये जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार निरीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर,का.प्रआर.1609 मुकेश गायकवाड़, आर.676 धर्मेन्द्र पाठक, आर.770 तरसेम सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।