इंदौर : जोन क्रमांक 11 के जोनल अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि आज सुबह निरीक्षण के दौरान 353/10 तिलक नगर इंदौर पर मारिया फिटनेस सेंटर कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना अनुमति के खुला हुआ पाया गया तथा उसमें काफी लोग इकट्ठे भी थे और फिटनेस सेंटर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा था.उक्त स्थिति से निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल को अवगत कराया गया तथा आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के साथ बिना अनुमति के कोरोना कर्फ्यू के दौरान तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर फिटनेस सेंटर निगम द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई.
— Advertisement —