Indore News: शहर के उद्यानों,ब्रिज में शुरू हुआ विद्युत पोल पेटिंग का कार्य

Rishabh
Published on:

इंदौर दिनांक 01 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, वाॅटर प्लस सर्वे एवं 7 स्टार रेटिंग को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के विभिन्न उद्यानो में विद्युत पोल व मुख्य कमर्शियल क्षेत्रो के मुख्य मार्ग के विद्युत पोल की पेटिंग व सौन्दर्यीकरण कराने के सिटी इंजीनियर विद्युत राकेश अखंड को निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में सीटी इंजीनियर राकेश अखण्ड द्वारा बताया गया कि शहर में स्थित उद्यानों तथा मुख्य मार्गो के पोल पेंटिंग का कार्य नगर निगम के विद्युत विभाग द्वारा करवाया जा रहा है।

इसके अंतर्गत निम्न स्थानों के उद्यानों के विद्युत पोल पर पेंटिंग का कार्य रविवार को पूर्ण किया गया है एवं आज भी सोमवार को कई स्थानों पर कार्य प्रचलित है जिनमें शिवमंदिर गार्डन विष्णुपुरी, स्कीम 54, हरसिद्धि, इंद्रपुरी, अहिंसा गार्डन एमआईजी, महादेव तोतला नगर, पंडित दीनदयाल गार्डन ए बी रोड, मल्हार आश्रम, पोलो ग्राउंड, संगम नगर, तिरुपति नगर गार्डन, बंगाली कालोनी, भारत माता मंदिर सूखलिया, जय गिरनारी गार्डन क्लर्क कालोनी स्थित उद्यान व अन्य प्रमुख व्यवासायिक क्षेत्रो में आवश्यक विद्युत पोल पेटिंग कराने का कार्य कराया गया ।

इसके साथ ही शहर के मुख्य मार्गो जैसे एमजी रोड, जेल रोड आदि के सेंट्रल लाइट के पोल की पेंटिंग का कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही जूनी इंदौर ब्रिज का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है एवं शास्त्री ब्रिज तथा भंडारी ब्रिज का कार्य भी आगामी दिनों में पूर्ण कर लिया जावेगा।