Indore News: इंदौर में कोरोना का विस्फोट, शालीमार टाउनशिप में मिले 7 संक्रमित

Pinal Patidar
Published on:
Corona Virus

Indore News : इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार रफ्तार जारी है। बीते कुछ दिनों में 25 कोरोना संक्रमित (corona) मरीज मिल गए और लगातार एक-दो मरीज मिलते ही जाते है। इसी के चलते जनता को काफी सावधानी से रहना होगा। साथ ही सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। क्योंकि इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा हैं। इस दौरान बाजारों में अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है।

वहीं कल रात जारी बुलेटिन में जो 8 पॉजिटिव बताए गए उनमें से 7 सदस्य दो परिवारों के ही हैं। कक्कड़ और झंवर परिवार शालीमार टाउनशिप (shalimar township) और शांति निकेतन (shantiniketan) निवासी हैं, जिनके सदस्य कोरोना संक्रमित हुए है। वहीं एक महिला, जो दुबई (dubai) जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी, वह वहां जांच में संक्रमित पाई गई, जिसे कोविड सेंटर भिजवाया गया। फिलहाल इस सेंटर में 20 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब फिर कोरोना का कहर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।