Indore News : नगर निगम की बड़ी पहल, शहर की वायु में सुधार का कार्य हुआ प्रारंभ

Suruchi
Published on:
indore news

Indore News : पांचवी बार देश में स्वच्छता में नंबर वन का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अब नगर निगम ने इंदौर के शहरी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सुधार पर काम करना प्रारंभ कर दिया है। इस दिशा में आज पहली कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सांवेर रोड स्थित पांच ऐसी औद्योगिक इकाइयों के विद्युत संयोजन काटने की कार्यवाही की है जो बड़ी मात्रा में वायु प्रदूषण कर रहे थे।

 

इन औद्योगिक इकाइयों में कोयले के बायलर का इस्तेमाल किया जाता है। इन इकाइयों को पूर्व में ही नोटिस देकर अपने बॉयलर को सीएनजी में कन्वर्ट कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन इन इकाइयों ने कोई कार्यवाही नहीं की। निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में वर्तमान में 168 औद्योगिक इकाइयों में कोयले के बायलर का इस्तेमाल हो रहा है। जिन्हें सीएनजी में कन्वर्ट कराया जाएगा।