Indore News : अशासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश हेतु 6 हजार 708 बच्चों का चयन

Share on:

इंदौर : शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा कल 15 जुलाई 2021 को लॉटरी आयोजित की गई थी। जिसमें इंदौर जिले के विभिन्न अशासकीय शालाओं में नि:शुल्क प्रवेश के लिये 6 हजार 708 बच्चों का चयन किया गया। नि:शुल्क प्रवेश हेतु चयनित बच्चों को स्कूल आवंटित कर दिये गये हैं।

जिला परियोजना समन्वयक श्री अक्षय सिंह राठौर ने बताया गया कि इंदौर जिले के एक हजार 600 अशासकीय शालाओं के लिये सत्यापन उपरांत 10 हजार 800 आवेदन पात्र पाये गये थे। इन आवेदनों को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा लॉटरी में सम्मिलित किया गया था। लॉटरी के माध्यम से जिले में विभिन्न अशासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश के लिये 6 हजार 708 बच्चों का चयन किया गया है। जिन बच्चों को शाला आवंटित हुई है, उनके पालक/अभिभावक को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रेषित की गई है।

बताया गया है कि जिन बच्चों को शाला आवंटित हुई है उनके पालक आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित शाला में आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर प्रवेश की प्रक्रिया 26 जुलाई 2021 तक करा सकेगें। निर्धारित तिथि तक प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण नही कराते है तो प्रवेश स्वतः निरस्त हो जायेगा। जिन अशासकीय शालाओं में बच्चे आवंटित हुये है, उनके संस्था प्रधान आरटीई एमपी एप के माध्यम से प्रवेश सुनिश्चित करेंगे।