Indore Lit Chowk : इंदौर में तीन दिवसीय लिट-चौक का 16 दिसंबर से होगा शुभारंभ, देश की जानी-मानी हस्तियां करेंगी शिरकत

Share on:

इंदौर। देश का पहला सोशियो-कल्चरल फेस्ट लिट-चौक 16 दिसंबर से गांधी हॉल परिसर में शुरू हो रहा है। 18 दिसंबर तक चलने वाले इस लिट चौक के सीज़न-2 में देश की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। इसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिनेता-गीतकार स्वानंद किरकिरे और मुकेश तिवारी शामिल होंगे। देश का प्रतिष्ठित बैंड कनिष्क सेठ ट्रियो प्रस्तुति देगा। यह फेस्ट सभी के लिए नि:शुल्क है।

16 दिसंबर को चर्चित बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा, मनोज पाहवा, मकरंद देशपांडे, सीमा पाहवा, फैजल मलिक और स्पिरिचुअल गुरु आचार्य पुण्डरीक गोस्वामी संबोधित करेंगे। ये विभिन्न विषयों पर बोलेंगे।

17 दिसंबर को अभिनेता मुकेश तिवारी, एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लौरे, सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी, ख्यात बॉलीवुड गीतकार राजशेखर और सांसद मनोज कुमार झा, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपनी बात रखेंगे।

Also Read : UP निकाय चुनाव की तारीखों पर 13 दिसंबर तक लगाई रोक, हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

18 दिसंबर का आकर्षण होंगे लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी। मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा, चर्चित अभिनेता संजय मिश्रा, गायक अभय जोधपुरकर, प्रिंस ऑफ मेवाड़, लक्षराज सिंह मेवाड़ विभिन्न विषयों पर संबोधित करेंगे। इसके बाद लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी दर्शकों से रूबरू होंगे। समापन कनिष्क सेठ ट्रियो बैंड की संगीतमय प्रस्तुति होगा।