Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के नाम पर गरीबों का अपमान अनुचित – संजय शुक्ला

Share on:

इंदौर(Indore) : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के नाम पर गरीबों का अपमान करना अनुचित है । सरकार के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से कराए जा रहे इस अपमान का गरीबों के द्वारा सही समय पर जवाब दिया जाएगा । शुक्ला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि विमानतल के सामने मौजूद गरीबों की बस्ती के बाहर दीवार बनाकर उनके घर को छुपाने का काम किया जा रहा है । पहले भी मेरे द्वारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के आग्रह पर मौके पर जाकर स्थिति को देखा गया था ।

Read More : राहुल गांधी को खतरा? कांग्रेस की गृह मंत्रालय को चिट्ठी, भारत जोड़ो यात्रा में हुई सुरक्षा में चूक

उस समय मैंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा था कि गरीबों के घरों को इस तरह छुपा कर उनकी गरीबी का मजाक मत उडाइए । भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और सरकार के निर्देश पर निगम के अधिकारियों के द्वारा अब यह दीवार शीट लगाकर पूरी बना दी गई है। शुक्ला ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के नाम पर गरीबों का इस तरह का मजाक उड़ाना पूरी तरह से अनुचित है । भाजपा और सरकार के द्वारा किए गए इस कृत्य का गरीबों के द्वारा सही समय पर सही तरीके से जवाब दिया जाएगा ।