Indore : कचरा और गंदगी फैलाने वालों पर स्पाट फाइन करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

Share on:

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल(Commisssioner Pratibha Pal) द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत किसी भी प्रकार का कचरा एवं गंदगी करने वालों के विरुद्ध स्पाट फाइन की कार्यवाही करने के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी सीएसआई एवं दरोगा को निर्देश दिए गए। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में कल दिनांक 27 को जोन 7 सीएसआई राम मनोहर गोसर एवं सहायक सीएसआई नागर द्वारा निरंजनपुर फल सब्जी मंडी के बड़ी मात्रा में सड़ी गली फल सब्जी पाए जाने एवं अमानक प्रतिबंधित पॉलिथीन कैरी बैग कचरा गंदगी फैलाने पर 10 ट्रैक्टर गाड़ियों सहित कुल 12 संस्थानों पर चलाने की कार्रवाई करते हुए रुपए 7500 वसूल किए गए।

Read More : Dhaakad Box Office Collection : 1 हफ्ते में ही सिनेमाघरों से हटी Kangana Ranaut की फिल्म “धाकड़”, ये है वजह

स्वास्थ्य अधिकारी लखन शास्त्री ने बताया कि ग्रीष्म काल को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार के सड़े गले फल सब्जी का विक्रय ना हो के संबंध में निगम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, इसी क्रम में आज निरंजनपुर मंडी में दूषित 8 क्विंटल खरबूज वे तरबूज मौके पर पाए जाने पर नष्ट कराए गए। इसके साथ ही सीएसआई वीरेंद्र चौहान ने बताया कि अक्सर यह देखा जाता है कि रेडिसन चौराहे से स्टार चौराहे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में कचरा ना देते हुए यहां वहां कचरा एवं गंदगी फैलाई जा रही है।

Read More : Twinkle Khanna ने की Karan Johar को बैन करने की मांग, Viral हुआ वीडियो

जिस पर सीएसआई वीरेंद्र चौहान व उनकी टीम तथा एनजीओ की टीम के द्वारा मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए, इसी क्रम में आज रेडिसन चौराहे से स्टार्ट चौराहे के बीच कचरा एवं गंदगी करने वाले 5 लोगों के विरुद्ध स्पोर्ट फाइन की कार्रवाई की गई तथा समझाइश दी गई कि भविष्य में इस प्रकार से कचरा यहां वहां ना फेंके अपने डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा देवे।