Indore: आईडीए के 160 करोड़ के प्लाट हफ्ते भर में बीके

Mohit
Published on:

इंदौर: इंदौर विकास प्राधिकरण ने पिछले साल 1 अप्रैल से लेकर कल तक लगभग 900 करोड के प्लाट बेचे।

पिछले एक हफ्ते में ही 160 करोड़ से ज्यादा के प्लाट बिके हैं। यह लगभग 8 प्लाट ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के आसपास के थे। अब इंदौर विकास प्राधिकरण टाउन प्लैनिंग स्कीम और सुपर कॉरिडोर इलाके में लगभग 5,000 करोड़ के प्लाट बेचेगा। जिससे सड़कें और ब्रिज बनाने का काम किया जाएगा। पहली बार ऐसा होगा कि राज्य सरकार से जो टाउन प्लैनिंग की सभी योजना मंजूर हुई है। उनके विकास के लिए टेंडर अप्रैल में मंजूर हो जाएंगे। उसके बाद मई से सभी स्कीमों में काम शुरू हो जाएगा। अभी तक यह होता था कि आईडीए जमीन पर वर्षों तक कोई काम नहीं करता था। इस कारण जमीन मालिक भी परेशान होते थे। 20 25 साल तक आईडीए जमीन पर ना तो काम शुरू करता था और ना ही किसान को जमीन वापस करता था। इस कारण आईडीए की बदनामी होती थी। और किसान लगातार अपना विरोध दर्ज कराते रहते थे।

बजट बैठक जल्द ही –

आईडीए की बजट बैठक जल्द होने वाली है। जिसमें सभी स्कीम में विकास करने का टारगेट रखा जाएगा। इसके अलावा शहर के 10 प्रमुख चौराहों पर एलिवेटेड ब्रिज बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। लंबे समय बाद आईडीए 2022 में एक साथ एक दर्जन से ज्यादा काम शुरू करेगा। बजट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

तेजी से काम करने का रिकॉर्ड बनाएगा आईडीए

इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि जो काम चल रहे हैं। उनको भी समय सीमा में पूरा करेंगे। इसके अलावा जो नए काम शुरू करेंगे, वह भी समय से पहले पूरे हो इसके लिए मौके पर दो शिफ्ट में मजदूर काम करेंगे।