Indore: दीपोत्सव पर हर घर रहे रोशन, बिजली कंपनी ने की विशेष तैयारियां

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर दीपोत्सव को लेकर बिजली कंपनी द्वारा इंदौर शहर में आपूर्ति, शिकायत निवारण, रात में पहले की तुलना में ज्यादा स्टॉफ आदि की विशेष तैयारी की गई है। इसी क्रम में मुख्य अभियंता पुनीत दुबे और अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने ग्रिडों का भ्रमण किया। आपूर्ति संबंधी जानकारी ली।

अधीक्षण यंत्री ने बताया कि सभी ग्रिड पर जरूरी कार्य, लाइन व ट्रांसफार्मरों के मैंटेनेंस आदि कार्य पिछले एक सप्ताह में अभियान चलाकर किए गए हैं। दीपोत्सव के अगले पांच दिनों में सामान्य मैंटेनेंस के लिए बिजली बंद नहीं रखी जाएगी।

Also Read: Indore: दिवाली पर तीन दिन के लिए नवीन पटाखा लायसेंस किये जायेंगे जारी, कलेक्टर ने दिये निर्देश

साथ ही उन्होंने बताया अत्यावश्यक, आकस्मिक श्रेणी के मैंटेनेंस कार्य ही होंगे। दीपोत्सव के दौरान बिजली की अधिकतम मांग 460 मैगावाट तक पहुंच सकती है।