Indore: ‘रेडिसन ब्लू’ होटल में लापरवाही का बड़ा मामला, खाद्य सामग्री के समीप कॉकरोच दौड़ते हुए दिखे

ravigoswami
Published on:

 

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के मौके पर इंदौर के रेडिसन ब्लू में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल होटल में सोनी टीवी की सेलिब्रिटी के आयोजन होना था। जिसके खाद्य सामग्री के समीप कॉकरोच दौड़ रहे थे।

हालांकि कॉकरोच की सूचना के बाद हरकत में आया होटल स्टाफ, कई कर्मचारी कॉकरोच पकड़ने में लग गए। वहीं इस घटना के बाद खाने के आसपास कॉकरोच होने की सूचना मिलते ही इंदौर आई सेलिब्रिटी भी आश्चर्य में पड़ गए।