इंदौर दिनांक 22 दिसंबर 2021 पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 22 दिसंबर 2021 को फरियादी/पीड़ित द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि 02 माह पूर्व उसके एक परिचित ने उसे एक महिला सेक्स वर्कर रजनी (परिवर्तित नाम) का मोबाइल नंबर दिया। दिनांक 09 दिसंबर 2021 को उसने अपने मोबाइल नंबर से सेक्स वर्कर महिला रजनी (परिवर्तित नाम) को फोन किया तथा उसने उसे खजराना में बुलाया, वह दिए पते पर शाम के समय सेक्स वर्कर रजनी (परिवर्तित नाम) से बात कर दिए पते पर पहुंचा
ALSO READ: Corona की चपेट में आई अखिलेश की पत्नी और बेटी, घर पर ही हुए आइसोलेट
जहां एक महिला व एक अन्य लड़की आई, जिसमे से एक ने अपना नाम रजनी (परिवर्तित नाम) बताया तथा दोनों उसे पास के एक फ्लैट में ले गई तथा जैसे ही वह लोग फ्लैट में घुसे अज्ञात तीन लड़के भी फ्लैट के अंदर आ गए तथा तीनों लड़के बोले कि तुम यहां सेक्स करने के लिए आये हो। रजनी (परिवर्तित नाम) व उसके साथ वाली लड़की उसे बोली कि चल जल्दी अपने कपड़े उतार तभी तीनों लड़के उससे गाली गुप्ता करने लगे तथा एक लड़के ने उसे पकड़ लिया व दूसरे ने चाकू दिखाकर बोला कि चलो इसके कपड़े उतार कर इसका वीडियो बनाओ तथा रजनी के साथ वाली लड़की ने भी अपने ऊपरी वस्त्र उतार दिए व उसका वीडियो बना लिया, जिससे वह काफी डर गया।
उसने बोला कि तुम लोग ऐसा क्यों कर रहे हो ? तुम्हें क्या चाहिए ? तो रजनी (परिवर्तित नाम) और उसके साथियों ने बोला कि हमें 10 लाख रुपए चाहिए इंतजाम करवा दे, नहीं तो तेरा वीडियो वायरल कर देंगे तथा उसके पास रखे ₹4000 रुपए, घड़ी व मोबाइल फोन, रजनी (परिवर्तित नाम) व उसके साथियों ने रख लिया, फिर इन लोगों ने उसे जाने दिया और कहा कि तुझे कॉल करेंगे तो पैसे ले आना, पैसे नही दिए तो वीडियो फोटो वायरल कर देंगे।
रजनी (परिवर्तित नाम) ने उसे पुनः फोन कर पैसों की मांग की तो उसने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं है, वह उसका मोबाइल, घड़ी वापस कर दे। फिर दिनांक 20 दिसंबर 2021 को उसके उसके मित्र के व्हाट्सएप नंबर पर पीड़ित के अर्धनंग फोटो व एक अश्लील वीडियो आया , जिसके बाद वह रिपोर्ट करने आया ।
फरियादी/पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना खजराना पर रजनी (परिवर्तित नाम) व अन्य के विरुद्ध अपराध धारा 294,506,384 ,385,386,387,34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में महिला आरोपिया रजनी (परिवर्तित नाम) को गिरफ्त में लिया गया तथा जिसके बताए अनुसार अन्य महिला आरोपिया सोनू उम्र 19 वर्ष (परिवर्तित नाम) व आरोपी राज पिता बद्रीसिंह तोमर उम्र 22 साल निवासी गली नंबर 3 सूरज नगर खजराना इंदौर एवं शुभम पिता राजीव सारे उम्र 19 साल निवासी उन 50 सोम नगर खजराना इंदौर को घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया तथा अन्य सहयोगी आरोपी सोनू उर्फ सोहेल फरार है इसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है, अन्य घटनाओं का खुलासा होना संभावित।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी, उपनिरीक्षक रामबाई वट्टी, प्र आर रामकुमार, आर सुमन सेलाल व टीम की सराहनीय भूमिका रही।