Indore: IPL क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले 02 आरोपी क्राईम ब्राँच की कार्यवाही में धराएं

Share on:

इंदौर: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Indore, indore news, indore hindi news, indore indore latest news, IPL cricket match betting,

Must Read- जेठालाल का हमशक्ल देख फैंस हुए हैरान, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बाणगंगा क्षेत्र के 648 भागीरथपुरा बावड़ी वाली गली स्थित मकान में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना बाणगंगा के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई तो उक्त मकान में आरोपी द्वारा मोबाइल के माध्यम से आईपीएल का मैच का सट्टा संचालित कर रहा था, जिसे टीम द्वारा पकड़ा जिन्होने अपना नाम (1).राजेश पिता बाबूलाल गोयल निवासी 648 बावड़ी वाली गली भागीरथपुरा,इंदौर (2).जानकीलाल पिता बाबूलाल हर्ने निवासी 640/16 भागीरथपुरा,इंदौर का होना बताया।

Must Read- Indore: दीपों से रोशन होगी नगरी, गौरव दिवस पर आयोजित होंगे थीम बेस्ड सात दिवसीय कार्यक्रम

Indore, indore news, indore hindi news, indore indore latest news, IPL cricket match betting,

आरोपी से पूछताछ करते उक्त मकान से आईपीएल मैच का सट्टा मोबाइल से खिलवाना स्वीकार किया। दोनो आरोपीयो के कब्जे से 09 मोबाइल, 01 LED टीवी,02 कैलकुलेटर, सहित लाखो का सट्टे का हिसाब लिखे 08 रजिस्टर एवं अन्य नगदी बरामद कर, थाना बाणगंगा में आरोपीयो के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है ।