भारत का नाम फिर हुआ रोशन, अब Parag Agrawal होंगे Twitter के नए CEO

Mohit
Published on:

ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, सोमवार को ट्विटर के नए CEO अब पराग अग्रवाल होंगे। जानकारी के अनुसार, पराग ट्विटर में CTO का पदभार संभाल रहे थे. उनके CEO बनने में उन्हें दुनियाभर के कई महान हस्तियां बधाइयां दे रही है.

हाल ही में tesla के CEO Elon Musk ने भी बधाई दी है. भारतीय टैलेंट को सराहने के लिए उन्होंने ट्वीट भी किया है. Stripe Company के CEO और को-फाउंडर Patrick Collison के ट्वीट पर Elon Musk ने रिप्लाई करते हुए लिखा भारतीय टैलेंट से अमेरिका को काफी फायदा हुआ है.

वहीं, Patrick Collison ने पराग को बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा कि – “Google, Microsoft, Adobe, IBM, Palo Alto, Networks और अब Twitter चलाने वाले सभी CEO भारत में ही पले-बढ़े हैं. टेक की दुनिया में भारतीयों की आश्चर्यजनक सफलता को देखकर खुशी हो रही है. बधाई हो पराग.”