आज फिर दहाड़े भारतीय शेर, पुलवामा में 2 आतंकी ढेर

Akanksha
Published on:

जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदात लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को सुरक्षाबलों को पुलवामा में बड़ी कामयाबी मिली है. मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान भारतीय जांबाजों ने 2 आतंकियों का ख़ात्मा कर दिया. इससे पहले सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने दक्षिणी कश्मीर में एक आतंकी को मौत के घाट उतारा था. मंगलवार की घटना पुलवामा के हाकरीपुरा की है.

बता दें कि घाटी में सेना का आतंकी गतिविधियों के ख़िलाफ़ विशेष अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि आतंकी गतिविधियों के ख़िलाफ़ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त दल ने हुंकार भरी थी. इस दौरान हाकरीपुरा में सुरक्षाबल और आतंकी आमने-सामने हो गए. जहां आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी ढेर कर दिए. हालाँकि मृत आतंकियों की शिनाख़्त अब तक नहीं की जा सकी है.

बता दें कि इससे पहले सोमवार शाम को भी भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. शोपियां में 2 आतंकियों को ढेर किया गया था. सुरक्षाबलों ने मृत आतंकियों के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल भी बरामद की थी.