MP में युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ, मुख्यमंत्री बोले- ‘राज्य का हर युवा देगा विकास में सहयोग’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 12, 2025

MP Yuva Shakti Mission : आज स्वामी विवेकानंद की जयंती और यूथ दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को पुनः याद करते हुए कहा, “21वीं सदी भारत की है और इसे सही साबित करने में युवाओं की सबसे अहम भूमिका होगी।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज्ञान के उत्थान और विकसित भारत 2047 के संकल्प का भी उल्लेख किया।

युवा शक्ति मिशन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने युवाओं को दिशा देने के महत्व पर जोर दिया और बताया कि युवा शक्ति मिशन के तहत, सरकार युवाओं को नौकरी लेने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाएगी। यह मिशन हर महीने नए प्रयासों के साथ युवाओं को सशक्त बनाने का उद्देश्य रखता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं से शपथ दिलाई कि वे समृद्ध मध्य प्रदेश और विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगे।

CM मोहन यादव ने युवाओं को समर्पण की शपथ दिलाई

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा, “युवाओं के पास असीम ऊर्जा है, और उन्हें सही दिशा में इसे लगाना चाहिए। यह मिशन उनकी जिंदगी को बदलने का एक कदम है।” उन्होंने विशेष रूप से गरीब युवा, नारी और किसान के समाज में योगदान को महत्व दिया और कहा कि युवाओं को समाज में नौकरी देने वाला बनाना ज़रूरी है। उन्होंने युवाओं को विश्वास दिलाया कि वे समृद्ध मध्य प्रदेश और विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।

वीडी शर्मा ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरित होने की दी सलाह

युवा शक्ति मिशन के शुभारंभ के दौरान प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होने की अपील की। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद के शब्दों में भारत की संस्कृति और संकल्प का स्वरूप था।” इसके साथ ही, उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का हवाला देते हुए युवाओं को बताया कि “जरूरत पड़ने पर बलिदान देना होगा, लेकिन आज हमें देश के लिए जीने की आवश्यकता है।”

2047 के लिए संकल्प: एक विकसित भारत की ओर कदम

विडी शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लें और समाज में अपनी भूमिका निभाने के बारे में सोचें। उन्होंने युवाओं से कहा कि यह समय देश की सेवा और समृद्धि का है, और उन्हें अपने सामर्थ्य का पूरी तरह से उपयोग करना चाहिए।