वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी किया सम्मानित
बता दें, राष्ट्रपति के इस चित्र को देखने के लिए दूर-दूर से लोग इंदौर में आ रहे हैं। दरअसल 4000 स्क्वायर फीट की जगह ढूंढने के लिए युवाओं ने काफी ज्यादा मेहनत की। इसके लिए सबसे पहले युवाओं ने गुजराती समाज के प्रोफेशनल कॉलेज के संचालकों से बात की। उसके बाद 4000 स्क्वायर फीट की जगह उपलब्ध हो पाई।
इस 4000 स्क्वायर फीट की जगह पर युवाओं की टीम ने मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। टीम के राहुल भार्गव द्वारा बताया गया है कि देश की राष्ट्रपति महिला द्रौपदी मुर्मू है। ऐसे में महिला सशक्तिकरण को देखते हुए राष्ट्रपति का यह चित्र 4000 स्क्वायर फीट की जगह पर बनाया गया है। इतना ही नहीं इस चित्र को देखने के बाद वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी पूरी टीम को सम्मानित किया है।