सारंगपुर(कुलदीप राठौर)
पिछले दिनों भोपाल में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एवं कांग्रेस साथियो को पार्क जमीन आवंटन के विरोध प्रदर्शन को लेकर भोपाल पुलिस प्रशाषन के द्वारा बेरिकेड्स लगाकर वाटर केनन से रोका गया। उसी के विरोध में सारंगपुर में ए बी रोड तहसील चौराहा पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला युवक कांग्रेस अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में दहन किया गया ।पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस दौरान झड़प भी हुई।प्रदर्शन के दौरान,ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष लखन धनगर, गबदु पठान, महेश प्रजापति,महेश सोनी,अखिलेश राठी एवं अनेक साथीगण उपस्थित थे।
![युवा कांग्रेस ने किया गृहमंत्री का पुतला दहन 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/07/053d0233-1e74-4ed5-9803-8ff0b7ee59a7-1.jpg)